businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एसबीआई बेचेगी 4,000 करोड रूपए का ऋण

Source : business.khaskhabar.com | Apr 07, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 SBI to offload up to Rs 4000 cr bad loans to ARCsकोलकाता। देश का सबसे बडा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) वित्त वर्ष 2013-14 के लिए 3,500.4,000 करोड रूपए के करीब गैर-निष्पादित आस्तियां, परिसंपत्ति पुनर्गठन कंपनियों (एआरसी) को बेचने जा रहा है।

 एसबीआई की चेयरपर्सन अरूंधति भट्टाचार्य ने आईआईएम, कलकत्ता में एक कार्यक्रम में कहा, हम करीब 3,500.4,000 करोड रूपए का एनपीए बेच रहे हैं। एसबीआई के पास कुल 67,799 करोड रूपए की फंसी परिसंपत्तियां (एनपीए) है।

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एसबीआई की परिसंपत्तियों का 5.73 प्रतिशत एनपीए रहा। इससे पहले बैंक ने कहा था कि 14 संपत्ति पुनर्गठन कंपनियां काम कर रही हैं और इनमें से कई कंपनियों को एनपीए खरीदने के लिए आमंत्रित किया गया है।