businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एसबीआई ने महिलाओं के लिए शुरू की फैशन बुटीक

Source : business.khaskhabar.com | Apr 16, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 SBI launches new scheme for fashion boutique ownersकोलकाता। देश के सबसे बडे बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने महिलाओं के लिए फैशन बुटीक शुरू करने के वास्ते कर्ज देने की योजना शुरू की है। इस योजना को "बुटीक वित्तपोषण" नाम दिया गया है। योजना के तहत कार्यशील पूंजी व्यय और बुटीक मालिक महिलाओं के लिए मियादी ऋण की व्यवस्था है। एसबीआई मुख्य महाप्रबंधक (बंगाल सर्कल) सुनील श्रीवास्तव ने कहा कि बैंक ने इस खंड में वृद्धि संभावनाओं की पहचान की है। उन्होंने कहा कि बैंक रियायती ब्याज दर पर ऋण देगा और इसमें सात साल की अवधि के लिए अधिकतम 50 लाख रूपए का ऋण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बुटीक मालिक महिलाओं को ओवरड्राफ्ट की भी सुविधा होगी।