businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एसबीआई प्रमुख अरंधती 50 सर्वाधिक प्रभावशली लोगों की सूची में

Source : business.khaskhabar.com | Sep 11, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 SBI chief Arundhati Bhattacharya in Bloomberg 50 Most Influential listमुंबई। भारतीय स्टेट बैंक की पहली महिला अध्यक्ष अरंधती भट्टाचार्य को ब्लूमबर्ग मार्केट्स की 50 सबसे अधिक प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया गया है। एसबीआई ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि अरंधती इस सूची में स्थान पाने वाली इकलौती भारतीय महिला हैं और उन्हें बैंकिंग व्यवसायियों के खंड में रखा गया है। यह सूची पत्रिका के अक्टूबर विशेषांक में प्रकाशित होगी। ब्लूमबर्ग मार्केट्स ने अरंधती की प्रशंसा में लिखा है "अरंधती भारत के सबसे बडे बैंक का परिचालन करती हैं और वह राजनेताओं को यह कहते हुए कर्ज माफी का चलन छोडने को प्रेरित कर रही हैं कि इससे ऋण संस्कृति भ्रष्ट होती है।" अरंधती ने इस बारे में संपर्क किए जाने पर कहा कि वह इससे सम्मानित और खुश महसूस कर रही हैं। वह 208 साल पुराने इस बैंक की पहली महिला अध्यक्ष के तौर पर अपने कार्यकाल का पहला साल पूरा करने वाली हैं। उन्होंने कहा "मुझे खुशी है कि इस सम्मान से मुझे राष्ट्र-निर्माण में और योगदान करने में मदद मिलेगी और इससे मुझे देश की वृद्धि की प्रक्रिया में एसबीआई को सहभागी बनाने की प्रेरणा मिलेगी।" इस सूची में पांच वगोंü धन प्रबंधक, चिंतक, कंपनी जगत के बिचौलिए, बैंकर और नीतिनिर्माता में प्रत्येक में 10 लोग शामिल हैं।