businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रेलवे की आय 7 फीसदी बढी

Source : business.khaskhabar.com | Jun 18, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Revenue grew 7 percent by rail freightनई दिल्ली। रेलवे को इस साल अप्रैल-मई में माल ढुलाई से आय 7.05 प्रतिशत बढकर 16,405.26 करोड रूपए पहुंच गई जो बीते साल की इसी अवधि में 15,324.25 करोड रूपए थी।

 रेल मंत्रालय के आंकडों के मुताबिक, रेलवे ने अप्रैल-मई, 2014 के दौरान 18.06 करोड टन माल ढुलाई की, जबकि बीते साल की इसी अवधि में उसने 17.18 करोड टन माल ढुलाई की थी। इस तरह से, समीक्षा अवधि में माल ढुलाई 5.12 प्रतिशत बढा।

मई में रेलवे को माल ढुलाई से 8,334.09 करोड रूपए की आय हुई जिसमें उसने 3,601.27 करोड रूपए की आय 4.39 करोड टन कोयले की ढुलाई से की, जबकि इस दौरान रेलवे ने 1.04 करोड टन लौह अयस्क की ढुलाई कर 720.10 करोड रूपए आय अर्जित की।