businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जल्द लॉन्च होगी रेनॉ की यह कार!

Source : business.khaskhabar.com | Feb 23, 2015 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Renault Captur Sub Compact SUV to Rival Ford EcoSport in Indiaनई दिल्ली। भारत में रेनॉ डस्टर की सफलता के बाद फ्रेंच कंपनी रेनॉ ने कॉम्पैक्ट एसयूवी के बाजार में कदम रखने की योजना बनाई है। कंपनी भारत में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कैप्टर को लॉन्च करने जा रही हैं। 4 मीटर लंबी कैप्टर का मुकाबला फोर्ड की एकोस्पोर्ट और मारूति की जल्द लॉन्च होने वाली एसयूवी एक्सए अल्फा से होगा। कैप्टर का ग्लोबल वर्जन 4.12 मीटर लंबा है लेकिन भारत में एक्साइज ड्यूटी पर मिलने वाले लाभ की वजह से कंपनी से यहां केवल 4 मीटर लंबी एसयूवी बनाने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि भारत में 4 मीटर तक लंबाई वाले वाहनों को एक्साइज ड्यूटी में लाभ मिलता है। रेनॉ भारत में कैप्टर का मूल्य फोर्ड की एकोस्पोर्ट के बराबर ही रख सकती है। इसका निर्माण रेनॉ के फोर्थ जेनरेशन क्लियो प्लेटफॉर्म पर किया गया है। फ्रांस में यह कार काफी लोकप्रिय है और इसके ग्राहक साल दर साल बढ रहे हैं। अगर इंजन की बात करें तो भारत में कैप्टर को 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इस साल कंपनी अपने दो उत्पाद भारतीय बाजार में पेश करने वाली है।