businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारतीय मुद्रा का संदर्भ मूल्य 61.45 रूपये प्रति डॉलर

Source : business.khaskhabar.com | Nov 10, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Reference value of Indian currency of Rs 61.45 per dollarमुंबई| भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को रुपये का संदर्भ मूल्य डॉलर के मुकाबले 61.45 रुपये और यूरो के मुकाबले 76.67 रुपये तय किया। इससे पिछले कार्य दिवस शुक्रवार को यह मूल्य क्रमश: 61.52 रुपये और 76.15 रुपये निर्धारित किया गया था। रिजर्व बैंक ने सोमवार को जारी नियमित विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

बैंक ने रुपये का संदर्भ मूल्य पाउंड के मुकाबले 97.75 रुपये तय किया, जो इससे पिछले सत्र को 97.39 रुपये था। बैंक ने रुपये का मूल्य प्रति 100 येन के मुकाबले 53.86 रुपये निर्धारित किया, जो इससे पिछले सत्र को 53.31 रुपये था।

डॉलर अमेरिका की, यूरो यूरोपीय संघ की, पाउंड ब्रिटेन की और येन जापान की आधिकारिक मुद्रा है। रिजर्व बैंक के बयान के मुताबिक, संदर्भ मूल्य कुछ चुने हुए बैंकों की दोपहर की दर पर आधारित होते हैं और एसडीआर-रुपया विनिमय दर इस संदर्भ दर पर आधारित होती है।