businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

...तो इसलिए पैट्रिक ने छोडा गूगल के सीएफओ का पद

Source : business.khaskhabar.com | Mar 12, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Reason behind why google CEO resigned from his postन्यूयॉर्क। सर्च इंजन कंपनी गूगल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मुख्य वित्तीय अधिकारी पैट्रिक पिशेट ने वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी से सेवानिवृत्त होने की अपनी योजना की आज घोषणा की है। पिशेट ने अपने निजी गूगल प्लस पेज पर सेवानिवृत्त होने की योजना की घोषणा करते हुए कहा कि सेवानिवृत्त होने के बाद उनका इरादा अपनी पत्नी तमर के साथ यात्रा पर निकलने का है। अमेरिका स्थित कंपनी ने कहा कि उसे छह महीने के भीतर पिशेट का उत्तराधिकारी मिलने की उम्मीद है। कंपनी ने अमेरिकी नियामक सेक को सूचित किया "गूगल के सीएफओ पैट्रिक पिशेट ने 4 मार्च, 2015 को कंपनी को सेवानिवृत्ति की योजना के बारे में सूचित किया। हालांकि, उनकी सेवानिवृत्ति की प्रभावी तिथि अभी तय नहीं की गई है।