businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

"सिंगूर से हटने के भारी लागत चुकानी पडी"

Source : business.khaskhabar.com | Aug 07, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Ratan Tata: Shifting from Singur cost us heavilyकोलकाता। टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा ने कहा कि नैनो कार के कारखाने को सिंगूर से स्थानांतरित करना एक सूझबूझ भरा फैसला था लेकिन इसकी कंपनी को ऊंची लागत चुकानी पडी। वे यहां आईसीसी के लेडिज स्टडी ग्रूप के एक संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सिंगूर के हालात को देखते हुए यह सूझबूझ वाला फैसला था। लेकिन इससे हम पर भारी लागत आई। टाटा ने नैनो कारखाने को सिंगूर से हटाकर साणंद, गुजरात में लगाया था। टाटा ने नैनो कारखाने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी की सराहना की।