businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

परमाणु ऊर्जा कंपनी की कार्यवाहक सीएमडी बनीं रजनी शंकरण

Source : business.khaskhabar.com | Nov 01, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Rajani Sankaran to officiate as BHAVINI CMDचेन्नई। भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड (बीएचएवीआईएनआई) ने रजनी शंकरण को तीन महीने के लिए कार्यवाहक अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नियुक्त किया है। बीएचएवीआईएनआई के पहले सीएमडी प्रभात कुमार ने शनिवार को आईएएनएस से कहा, ""अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक के रूप में मैंने कल (31 अक्टूबर) प्रभार सौंप दिया। सरकार ने रजनी शंकरण को तीन महीने के लिए कार्यवाहक निदेशक (वित्त) नियुक्त किया है।""

 दिलचस्प बात यह है कि शंकरण भारत में परमाणु ऊर्जा कंपनी की पहली महिला सीएमडी होंगी, भले ही यह अल्पकालिक हो। संकरन इंडियन ऑडिट तथा अकाउंट सर्विस (आईएएएस) के 1989 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने अमेरिका के जनरल अकाउंटिबिलिटी ऑफिस से फेलोशिप भी की है। बीएचएवीआईएनआई में नियुक्ति के पहले शंकरण महालेखापाल (कॉमर्शियल एवं रिसिप्ट ऑडिट) व मुख्य लेखा सचिव (दक्षिण-मध्य रेलवे तथा दक्षिण रेलवे) रह चुकी हैं। इस बीच, भारतीय परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में इस बात पर सस्पेंस गहरा गया है कि बीएचएवीआईएनआई के प्रमुख के लिए आखिर किसे चुना जाएगाक् औद्योगिक सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) तथा इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (आईजीसीएआर) के करीब 10 अधिकारी इस पद की दौ़ड में हैं।