businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विदेशी पूंजी भंडार 3 अरब डॉलर बढा

Source : business.khaskhabar.com | Apr 12, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Raise $ 3 billion in foreign reservesमुंबई। देश का विदेशी पूंजी भंडार (फॉरेक्स) चार अप्रैल 2014 को समाप्त हुए सप्ताह में 2.974 अरब डॉलर बढ़कर 306.6475 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 18,492.5 अरब रूपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंक़डे से यह जानकारी मिली।

विदेशी पूंजी भंडार का सबसे ब़डा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 2.3998 अरब डॉलर बढ़कर 278.8058 अरब डॉलर हो गया, जो 16,817.8 अरब रूपये के बराबर है। बैंक के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्रओं के मूल्य में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर प़डता है।

 आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार 58.88 करो़ड डॉलर बढ़कर 21.5668 अरब डॉलर हो गया, जो 1,296.2 अरब रूपये के बराबर है। इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 1.03 करो़ड डॉलर घटकर 4.4479 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 268.3 अरब रूपये के बराबर है।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में मौजूद देश के भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 43 लाख डॉलर घटकर 1.827 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 110.2 अरब रूपये के बराबर है।