businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिजर्व बैंक जारी करेगा एक हजार के नए नोट

Source : business.khaskhabar.com | Aug 16, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 RBI to issue new Rs 1000 banknotes within MG series 2005मुंबई। रिजर्व बैंक महात्मा गांधी श्रृंखला-2005 के तहत इनसेट में रूपए के चिह्न आर वाले 1,000 रूपए के नए बैंक नोट जारी करेगा। रिजर्व बैंक ने एक अधिसूचना में कहा कि रिजर्व बैंक जल्दी ही महात्मा गांधी श्रृंखला-2005 के तहत रूपए के प्रतीक आर इनसेट लेटर के साथ 1,000 रूपए का नोट जारी करेगा। मुद्रण वर्ष 2014 बैंक नोट के पिछली तरफ अंकित होगा।

 रिजर्व बैंक ने इससे पहले जारी विज्ञप्ति में कहा कि इन नोटों का डिजाइन महात्मा गांधी श्रृंखला-2005 के तहत जारी 1,000 रूपए के बैंकनोट की तरह ही होगा। केंद्रीय बैंक ने कहा है कि 1,000 रूपए के पहले जारी बैंक नोट यथावत मान्य होंगे।

महात्मा गांधी श्रृंखला-2005 के तहत 10 रूपए, 20 रूपए, 50 रूपए, 100 रूपए, 500 रूपए और 1,000 रूपए के नोट जारी किए जाते हैं। इनमें सुरक्षा के लिहाज से कुछ नए उपाय शामिल किए गए हैं। इन नोटों पर सुरक्षा उपायों के अलावा नोट के पिछले हिस्से में प्रकाशन का वर्ष भी छपा होता है। वर्ष 2005 से पहले प्रकाशित नोटों में प्रकाशन का वर्ष नहीं छपा होता है।