businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

"आर्थिक विकास दर 5.5 फीसदी रहेगी"

Source : business.khaskhabar.com | Oct 17, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 RBI Governor Raghuram Rajan says economic growth will be 55 percent in 2014नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन का कहना है कि सरकार कारोबार करने के मौजूदा व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार प्रयासरत है और देश की आर्थिक विकास दर इस साल 5.5 फीसदी या इससे कुछ अधिक रहेगी। राजन ने गुरूवार को हैदराबाद में इंडियन बिजनेस स्कूल (आईएसबी) के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, "अगले साल यह छह फीसदी और शायद उससे अगले साल सात फीसदी रह सकती है।" राजन ने कहा कि यदि कोई बडा सुधार नहीं हो तो देश की विकास दर बेहतर हो सकती है, लेकिन सुधार द्वारा ही यह दर उस स्तर पर बरकरार रहेगी या उससे अधिक होगी। उन्होंने आगे कहा कि सरकार कारोबार करने के लिए मौजूद व्यवस्था में सुधार कर रही है। कंपनियों के लिए वित्त, नियमन और कुशल कामगार की उपलब्धता को सरल बनाया जाना चाहिए। सरकार इन क्षेत्रों में काम कर रही है और उन्हें विश्वास है कि समय के साथ दहाई संख्या की विकास दर को हासिल कर लिया जाएगा। एक सवाल के जवाब में राजन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास देश के लिए महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने कहा कि उम्मीदें बहुत अधिक बढ गई हैं। हमें उस पर खरा उतरना है।