businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सरकार 5000 टन अरहर दाल का होगा आयात : पासवान

Source : business.khaskhabar.com | July 23, 2015 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 Pulse yield down, will import 5,000 tonnes tur dal: Paswan नई दिल्ली। देश में विपरीत मौसमी परिस्थिति के कारण दलहन का उत्पादन कम हुआ है और सरकार घरेलू आपूर्ति बढ़ाने के लिए 5,000 टन अरहर (तुअर) दाल का आयात करेगी। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने लोकसभा में एक जवाब में कहा, ""देश में खराब मौसमी परिस्थिति के कारण उत्पादन कम रहने की वजह से दलहन की कीमत बढ़ रही है। मौजूदा साल में हर किस्म की दालों की कीमत बढ़ी है।""

पासवान ने कहा, ""दाल की घरेलू उपलब्धता बढ़ाने और कीमत स्थिर करने के लिए सरकार ने 5,000 टन अरहर दाल आयात करने का फैसला किया है।"" आधिकारिक आंक़डों के मुताबिक, अरहर दाल की कीमत देश भर में जनवरी में औसत 70.02 रूपये प्रति किलोग्राम थी, जो जुलाई के प्रथम सप्ताह में बढ़कर 97.83 रूपय प्रति किलोग्राम हो गई है।

यह कीमत अब और बढ़कर करीब 130 रूपये प्रति किलोग्राम हो गई है। सरकार ने कहा है कि दलहन का बुआई क्षेत्र गत वर्ष की तुलना में बढ़ा है और खरीफ सत्र के आखिर तक स्थिति में सुधार हो सकता है।