businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

राष्ट्रपति ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की दिशा में राजग सरकार के कदमों को सराहा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 02, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 President Pranab Mukherjee praises government for steps to bring in more FDIकोलकाता। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आकर्षित करने के केन्द्र की नई राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के कदमों की आज सराहना की और कहा कि 8-9 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि हासिल करने के लिए निवेश बढाने की आवश्यता है। मुखर्जी ने कोलकाता में उद्योग मंडल इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) की वार्षिक महासभा मे कहा, "देश में गरीबी दूर करने के लिए निरंतर 8 से 9 प्रतिशत वार्षिक आर्थिक वृद्धि की जरूरत है।"

 उन्होंने कहा कि आर्थिक वृद्धि के इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए घरेलू बचत और निवेश के बीच की कमी को दूर करना होगा। उन्होंने कहा, "निवेश की जरूरत पूरा करने में उन देशों की भूमिका उत्पन्न होती है, जिनके पास निवेश के लिए अतिरिक्त पूंजी है।" मुखर्जी ने कहा, "मुझे खुशी है कि सरकार इसके प्रति पूरी तरह जागरूक है और इस संबंध में समुचित कदम उठा रही है।"

 उन्होंने कहा कि दो साल पहले वह खुद नीति निर्धारण की प्रक्रिया का हिस्सा थे, लेकिन आज अपने संवैधानिक दायित्व के कारण कोई वक्तव्य नहीं दे सकते। उन्होंने कहा, "अब दूसरे बोलते हैं और मैं केवल सुनता हूं।" राष्ट्रपति ने देश में मूलभूत भौतिक और सामाजिक ढांचे को सुधारने की आवश्यकता पर भी बल दिया और कहा कि युवकों में हुनर पैदा करने की जरूरत है, ताकि हम अपनी युवा आबादी का पूरा लाभ उठा सकें। वस्तु एवं सेवा कर प्रस्ताव के बारे में उन्होंने कहा कि इसको लागू करने के लिए राज्यों की सहमति जरूरी है तथा इसके क्रियान्वयन के लिए उपयुक्त तंत्र विकसित करना होगा।