businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कुडनकुलम संयंत्र में विद्युत उत्पादन जल्द

Source : business.khaskhabar.com | Aug 15, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Power generation in Kudankulam plant soonचेन्नई| कुडनकुलम परमाणु विद्युत परियोजना (केएनपीपी) में 1,000 मेगावाट विद्युत उत्पादन जल्द ही फिर से शुरू हो जाएगा, क्योंकि सभी आवश्यक जांच पूरे कर लिए गए हैं। केएनपीपी के निदेशक आर.एस.सुंदर ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संयंत्र के कर्मचारियों और उनके परिवार वालों को संबोधित करते हुए यहां कहा, "यूनिट-1 के फिर से शुरू होने के साथ ही एक मील का पत्थर स्थापित हो जाएगा और जल्द से जल्द व्यावसायिक संचालन के लक्ष्य को पूरा करना है ताकि केएनपीपी एनपीसीआईएल के लाखों यूनिट के लक्ष्य में वित्तीय योगदान दे सके।"

सुंदर ने कहा कि यह संयंत्र वार्षिक रखरखाव के काम के लिए बंद कर दिया गया है, जो काम जल्द पूरा होने वाला है।

उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष में केएनपीपी के दूसरे संयंत्र को चालू करना मुख्य प्राथमिकता है।

भारतीय परमाणु विद्युत निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) कुडनकुलम में 1,000 मेगावाट वाले रूस के दो रिएक्टर स्थापित कर रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत 17,000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

संयंत्र की पहली इकाई जुलाई 2013 में महत्वपूर्ण चरण यानी विद्युत उत्पादन के अंतिम चरण में पहुंच गया, जिसमें विखंडन प्रक्रिया शुरू हो गई है।