businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंदिरा नूई को 2013 मे 1.86 करोड डॉलर का पैकेज मिला

Source : business.khaskhabar.com | Mar 23, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 PepsiCo Indra Nooyi got dollar 18.6 million pay package in 2013न्यूयार्क। पेप्सिको प्रमुख इंदिरा नूई को 2013 में कंपनी ने 1.86 करोड डॉलर (लगभग 113 करोड रूपए) का वेतन पैकेज दिया है जो इससे पिछले साल की तुलना में 7 प्रतिशत अधिक है। नूई (58 वर्ष) 2006 से पेप्सिको की मुख्य कार्यपालक अधिकारी हैं।

 सोडा से लेकर स्नैैक्स बनाने वाली कंपनी पेप्सिको ने 2013 में नूई को 1.86 करोड डॉलर का वेतन पैकेज दिया, जकि 2012 में उन्हें 1.74 करोड डॉलर और इससे पिछले साल 1.66 करोड डॉलर का पैकेज मिला था। भारत में जन्मी नूई को 2013 में मिले पैकेज में 16 लाख डॉलर मूल वेतन, 40 लाख डॉलर प्रदर्शन आधारित बोनस, 78 लाख डॉलर कंपनी की इक्विटी यूनिट और 52 लाख डॉलर का दीर्घावधि नकद पुरस्कार शामिल है।

पिछले साल उन्हें मिले अन्य भुगतान> में 1,02,772 डॉलर कंपनी के विमान के इस्तेमाल के लिए दिए गए, जबकि 30,463 डॉलर जमीनी परिवहन के लिए दिए गए। पेप्सिको ने प्रतिस्पर्धा में आगे बढने के लिए नूई के नेतृत्व में वर्ष 2012 में रणनीति की घोषणा की और अपने ब्रांड को मजबूत बनाने की शुरूआत की। पेप्सिको ने अपने पेप्सी सोडा की मार्केटिंग के लिए निवेश बढाया। इसमें वह अपने प्रतिस्पर्धी कोका कोला से पिछड रही थी।