businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ये बडे बैंक लेंगे एटीएम यूज करने पर शुल्क

Source : business.khaskhabar.com | Nov 10, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Pay rs 20 for more than 3 atm uses at SBI bank HDFC bank and AXIS bank nowनई दिल्ली। यदि आप एटीएम यूजर है और पैसे निकालने के लिए बार-बार एटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइए। देश के सबसे ब़डे बैंक भारतीय स्टेट बैंक और प्राइवेट सेक्टर की एचडीएफसी बैंक एवं एक्सिस बैंक ने छह महानगरों में ग्राहकों के लिए मुफ्त एटीएम उपयोग माह में तीन तक सीमित कर दिया है। भारतीय स्टेट बैंक ने यह फैसला 1 नवंबर से लागू कर दिया है। जबकि एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक इसे पहली दिसंबर से लागू करेंगे।

रिजर्व बैंक ने एटीएम के मुफ्त उपयोग को हर माह पांच तक सीमित करने का हाल में सर्कुलर जारी किया था। इसमें तीन छह ब़डे शहरों में और दो अन्य जगहों के लिए सीमित किया गया है। उसके बाद इन वाणिज्यिक बैंकों ने यह कदम उठाया है। इससे देश के छह ब़डे शहरों में इस बैंकों के ग्राहक अपने बैंक की एटीएम मशीनों से इन शहरों में एक माह में तीन मुफ्त एटीएम लेन-देन कर सकते हैं। इसके साथ वे दो बार और मुफ्त इस्तेमाल किसी अन्य स्थान से कर सकते हैं। छह ब़डे शहरों में मुंबई, नई दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलूर तथा हैदराबाद शामिल हैं।

एसबीआई में यह नियम एक नवंबर से प्रभावी है। इस बैंक को 2013-14 में अंतर-बैंक एटीएम उपयोग के एवज में दूसरे बैंक को भुगतान से 400 करो़ड रूपये का नुकसान हुआ था। हालांकि बैंक ने उन लोगों को छूट दी है जो शाखा जाने से बचते हैं और उनके लिए असीमित लेन-देन की सुविधा होगी जिनके खाते में ब़डी राशि है। एचडीएफसी बैंक नियत सीमा से एटीएम के अधिक उपयोग के मामले में नकद निकासी के लिए, जहां 20 रूपये वसूलेगा, वहीं खाते की शेष राशि का पता लगाने, मिनी स्टेटमेंट आदि के लिए 8.5 रूपये (कर अतिरिक्त) वसूलेगा। वहीं एक्सिस बैंक वित्तीय लेन-देन के लिए 20 रूपए तथा गैर-वित्तीय लेन-देन के लिए 9.5 रूपये वसूलेगा।

बैंकों द्वारा ग्राहकों को दी गई सूचना के अनुसार किसी तीसरे बैंक के एटीएम से लेन-देन के लिए एचडीएफसी तथा एक्सिस बैंक तीन से अधिक लेन-देन पर शुल्क वसूलेगा। पहले, किसी दूसरे बैंक के एटीएम से पांच लेन-देन पर कोई शुल्क नहीं लगता था। हालांकि एक्सिस बैंक अपने प्राइम प्लस सेविंग्स एकाउंट तथा प्राइम सैलरी खाताधारकों को एटीएम से 10 मुफ्त लेन-देन की अनुमति देगा। लेकिन इन दोनों खाताधारकों को न्यूनतम ओपनिंग बैलेंस एक लाख रूपये होना चाहिए और वे पहले पांच मुफ्त लेन-देन नान-होम बैंक एटीएम में कर सकते हैं।

वहीं आईसीआईसीआई बैंक तथा कोटक महिंद्रा बैंक ने कहा कि उन्होंने शुल्कों में संशोधन नहीं किया है और एटीएम के उपयोग की सीमा मौजूदा स्तर पर बनी रहेगी। एसबीआई को छो़डकर सार्वजनिक क्षेत्र के किसी भी बैंक ने एटीएम के पांच से अधिक बार उपयोग को शुल्क की घोषणा नहीं की है।