businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वाराणसी में ट्रेड सेंटर की आधारशिला रखेंगे प्रधानमंत्री

Source : business.khaskhabar.com | Nov 01, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 PM modi to lay foundation stone for trade centre in Varanasiनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात नवंबर को वाराणसी में ट्रेड फेसिलिटेशन सेंटर तथा हस्तशिल्प संग्रहालय की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र जा रहे हैं। वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा जून में पेश 2014-15 के बजट में ट्रेड सेंटर और संग्रहालय की स्थापना का प्रस्ताव किया गया था। वाराणसी के हथकरघा उत्पादों के प्रचार और विकास के लिए बजट में 50 करोड रूपए का प्रावधान किया गया है। कपडा मंत्री संतोष कुमार गंगवार भी प्रधानमंत्री के साथ वाराणसी जाएंगे। दो दिन की वाराणसी यात्रा के दौरान मोदी अपने संसदीय क्षेत्र से सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए एक गांव को गोद लेने की योजना पर भी विचार विमर्श करेंगे। वह बनारस हिंदू विश्वविद्यालय भी जाएंगे जहां ट्रामा सेंटर का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री को 14 और 15 अक्टूबर को वाराणसी जाना था, लेकिन चक्रवात हुदहुद की वजह से उनका यह कार्यक्रम रद्द हो गया था।