businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जन-धन योजना के तहत 8 करोड खाते खुले

Source : business.khaskhabar.com | Nov 29, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Open 8 million account public funding schemeनई दिल्ली। केंद्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली ने शुक्रवार को कहा कि अभी तक प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अंतर्गत तकरीबन आठ करो़ड लोगों ने खाते खुलवाए हैं। साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि अगले साल 26 जनवरी तक और दो करो़ड लोगों के खाते खुल जाएंगे। वित्तमंत्री अरूण जेटली ने शुक्रवार को लोकसभा को बताया कि सरकार का लक्ष्य था कि आने वाले गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) तक जन-धन योजना के अंतर्गत देश के 7.5 करो़ड लोगों को शामिल करने का लक्ष्य था, लेकिन अब इस दिन तक इस योजना के तहत 10 करो़ड लोगों के पास खाते होंगे। जेटली ने कहा कि सरकार हर व्यक्ति के वित्तीय समावेश पर ध्यान दे रही है। साथ ही उन्होंने कहा, ""एक और दो दिन पहले तक 7.98 करो़ड लोग अपने खाते खुलवा चुके थे, हमें उम्मीद है कि 26 जनवरी तक यह संख्या 10 करो़ड पहुंच जाएगी।"" जेटली ने कहा कि इस योजना का दुरूपयोग न हो इसके लिए बैंक कदम उठाएंगे। वित्तमंत्री ने कहा कि खाता धारक को रूपे कार्ड के अलावा नियत दुर्घटना बीमा और जीवन बीमा मिलेगा। उन्होंने बताया कि खाताधारक बैंक से छह माह के बाद पांच हजार रूपये अतिरिक्त निकाल सकता है।