businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

प्याज की कीमत बढकर 40 रूपए किलो

Source : business.khaskhabar.com | July 28, 2015 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 Onion prices hikes upto  Rs 40 Per kg, govt to import 10,000 tonnesनई दिल्ली। प्याज एक बार फिर से लोगों को महंगाई के आंसू रूलाने वाला है। राष्ट्रीय राजधानी में प्याज की कीमत 40 रूपए प्रति किग्रा होने के बाद सरकार ने पाकिस्तान, चीन, मिश्र सहित विभिन्न देशों से 10,000 टन प्याज का आयात करने का आदेश दिया है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि हालांकि, जहां तक प्याज कीमतों का मामला है, घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि देश में इसके स्टॉक की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता है।

देश भर में प्याज की कीमतों का रख तय करने वाले बाजार, नासिक के लासालगांव में प्याज की कीमत महीने के आरंभ के बाद से 15 रूपए प्रति किलोग्राम से 66 प्रतिशत बढकर 25 रूपए प्रति किलोग्राम हो गई। राष्ट्रीय राजधानी के थोक बिक्री बाजार में प्याज की कीमत पिछले सप्ताह के 20 रूपए प्रति किलो से बढकर 30 रूपए प्रति किलो हो गई। आजादपुर मंडी प्याज व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र बुद्धिराजा ने कहा, लगभग पिछले सप्ताह से प्याज की कीमतें 10 रूपए प्रति किलो बढी हैं हालांकि आपूर्ति में किसी तरह की कोई कमी नहीं है। मदर डेयरी 38.90 रूपए प्रति किलो के भाव पर प्याज बेच रही है और पैक प्याज के लिए 40 रूपए प्रति किलो का भाव लगा रही है।

नासिक स्थित राष्ट्रीय बागवानी शोध एवं विकास फाउंडेशन (एनएचआरडीएफ) के निदेशक आर पी गुप्ता ने कहा कि देश में प्याज का पर्याप्त स्टॉक है। गुप्ता ने बताया, मौजूदा समय में करीब 28 लाख टन रबी प्याज देश में भंडार किया हुआ है जो देश के दो महीने की मांग को पूरा करने के बराबर है और अब जल्द तैयार होने वाले खरीफ फसल की कटाई भी आंध्र प्रदेश में शुरू हो गई है। इस बीच केन्द्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय कृषि सहकारिता विपणन महासंघ (नाफेड) ने आने वाले महीनों में 10,000 टन प्याज का आयात करने के लिए पहले ही निविदा जारी की है।

नाफेड ने निविदा में कहा है, नाफेड पाकिस्तान, चीन, मिश्र अथवा अन्य किसी स्थान, जो भारतीय आयात के नियमों का अनुपालन करता है, से करीब 10,000 टन प्याज का आयात करने के लिए निविदा आमंत्रित करता है। वास्तविक आपूर्ति ऑर्डर जररत के अनुरूप 500 टन की इकाइयों में विनियमित किया जाएगा। देश के विभिन्न भागों में इस प्रमुख सब्जी का भाव बढ गया है। सरकारी आंकडों के अनुसार तिरवनंतपुरम में प्याज का भाव 59 रूपए प्रति किलो है जिसके बाद वायानाड और एरनाकुलम में इसकी कीमत 55 रूपए प्रति किलो है। इसके अलावा दिल्ली में प्याज की कीमत 42 रूपए, कोलकाता में 34 रूपए और मुंबई में यह 31 रूपए प्रति किलो के हिसाब से उपलब्ध है। ग्वालियर में प्याज 15 रूपए प्रति किलो है। भारत में प्याज की वार्षिक खपत करीब 165 लाख टन है जबकि इसका उत्पादन करीब 180 लाख टन है।