businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जिंदल पावर के छत्तीसगढ़ संयंत्र की दूसरी इकाई चालू

Source : business.khaskhabar.com | Apr 01, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 On the second unit of Jindal Power Plant in Chhattisgarhनई दिल्ली| जिंदल स्टील एंड पावर (जेएसपीएल) की सहायक कंपनी जिंदल पावर लिमिटेड ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में तमनार बिजली परियोजना की दूसरी 600 मेगावाट की इकाई में उत्पादन चालू कर दिया। जेएसपीएल ने यह जानकारी सोमवार को दी। जेएसपीएल ने यहां जारी एक बयान में कहा, "इस संयंत्र के चालू हो जाने के बाद जिंदल पावर लिमिटेड की कुल उत्पादन क्षमता 2,200 मेगावाट हो गई है।"

बयान के मुताबिक इस परियोजना का तीसरा संयंत्र ग्रिड से जोड़े जाने के लिए तैयार हो चुका है और चौथे संयंत्र को अक्टूबर तक चालू किया जा सकता है।

जेएसपीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि उप्पल ने कहा, "अगले दो साल में हम देश की एक महत्वपूर्ण ताप बिजली उत्पादक कंपनी बनना चाहते हैं। 2020 तक हम अपनी स्थापित उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 10,000 मेगावाट करना चाहते हैं। इसमें हम ताप, पन बिजली, सौर और पवन ऊर्जा सबको शामिल करना चाहते हैं।"