businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नोकिया ने बंद किया चेन्नई का संयंत्र

Source : business.khaskhabar.com | Nov 01, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Nokia Chennai plant closedचेन्नई। मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली प्रमुख कंपनी नोकिया चेन्नई के श्रीपेरूंबदूर स्थित अपने संयंत्र को शनिवार से बंद कर रही है। कंपनी के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। नोकिया इंडिया के अधिकारी ने कहा, ""जैसा कि पहले घोषणा किया जा चुका है कि चेन्नई स्थित अपने संयंत्र को हम कल (1 नवंबर) से बंद करने जा रहे हैं, क्योंकि हमारी पैतृक कंपनी (माइक्रोसॉफ्ट) ने मोबाइल खरीद समझौते को रद्द कर दिया है।""
25 अप्रैल को फिनलैंड की मोबाइल निर्माता कंपनी नोकिया को सॉफ्टवेयर दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने 7.2 अरब डॉलर में अधिगृहीत कर लिया था। साथ ही उसने चेन्नई स्थित संयंत्र को बंद करने का फैसला लिया था। संयंत्र के 6,600 कर्मचारियों ने कंपनी के प्रस्ताव पर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी, जबकि 1,600 कर्मचारियों का भविष्य अभी भी अधर में है।