businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

8 हजार से नीचे बंद हुआ निफ्टी, सेंसेक्स गिरा 100 अंक

Source : business.khaskhabar.com | Oct 27, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Nifty closed below 8 thousand, Sensex dropped 100 pointsनई दिल्ली। सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आ गई है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.4 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली बढ़ गई है। इसके अलावा रियल्टी, ऑयल एंड गैस और ऑटो में सबसे ज्यादा बिकवाली हावी है। हालांकि कंज्यूमर ड्युरेबल्स, बैंकिंग, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी का रूझान है। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुए। सैंसेक्स-निफ्टी 0.25 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुए हैं। वहीं आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली हावी रही।

इसके अलावा रियल्टी, ऑयल एंड गैस, एफएमसीजी और ऑटो में सबसे ज्यादा बिकवाली हावी रही। बी.एस.ई. का रियल्टी इंडेक्स 3.5 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुआ है। हालांकि कंज्यूमर ड्युरेबल्स, बैंकिंग, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी का रूझान रहा। बी.एस.ई. का कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ है। अंत में बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडैक्स सैंसेक्स 98 अंक यानि 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 26753 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एन.एस.ई. का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडैक्स निफ्टी 23 अंक यानि 0.3 फीसदी गिरकर 7992 के स्तर पर बंद हुआ है।

 आज के कारोबारी सत्र में जिंदल स्टील, डीएलएफ, एचयूएल, केर्न इंडिया, टाटा मोटर्स, ओ.एन.जी.सी., टाटा स्टील और हिंडाल्को जैसे दिग्गज शेयर 8-1.3 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं। हालांकि बी.एच.ई.एल., कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, बैंक ऑफ ब़डौदा, अंबुजा सीमेंट, डॉ रेड्डीज, कोल इंडिया, गेल और एलएंडटी जैसे दिग्गज शेयर 5.1-0.7 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। मिडकैप शेयरों में डेन नेटवर्क्स, शोभा डेवलपर्स, Rॉम्पटन ग्रीव्ज, केएसके एनर्जी और कजारिया सिरामिक्स सबसे ज्यादा 5.5-4.8 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में मंजूश्री टेक, वैस्कॉन इंजीनियर्स, सेशाषयी पेपर, मैराथन रियल्टी और जीनस पावर सबसे ज्यादा 9-5.7 फीसदी तक कमजोर हुए हैं।