businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नई बैटरी से आएगा इलेक्ट्रिक कारों में क्रांतिकारी बदलाव

Source : business.khaskhabar.com | Nov 03, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 New battery is killer App for Electric carsन्यूयार्क। एक नई लीथियम बैटरी का अगले साल तक वृहद पैमाने पर उत्पादन होने की उम्मीद है, जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों की संचालन क्षमता तीन गुनी बढ़ सकती है और उसके रखरखाव पर होने वाला खर्च भी घट सकता है। मेसाचुसेट्स इंस्टीटयूट ऑफ टेकAोलॉजी (एमआईटी) के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित यह बैटरी एक ब़डे दायरे में तापमान को बर्दाश्त कर सकती है।

समाचार पत्र आइरिश टाइम्स के मुताबिक एमआईटी के किचाओ हू ने कहा, ""इससे लैपटॉप और स्मार्टफोन दोगुने अधिक समय तक चल पाएंगे।"" किचाओ ने बैटरी का विकास पूर्व प्रोफेसर और बैटरी विशेषज्ञ डोनाल्ड सैडोवे के साथ मिलकर किया है। अभी इलेक्ट्रिक कारों में जिस बैटरी का इस्तेमाल होता है, वह जल्दी गर्म हो जाती है और यदि कार रोक कर उसे ठंडा न किया जाए, तो उसमें आग पक़ड लेती है। सैडोवे ने कहा, "हमें शोरूम में कार 30 हजार डॉलर में चाहिए न कि 1,30,000 डॉलर में। बैटरी काफी महंगी प़ड जाती है और यह जल्द खराब भी होती है।" नई बैटरी वर्तमान बैटरी से करीब 20 फीसदी सस्ती हो सकती है। हू ने उम्मीद जताई है कि 2016 की पहली छमाही तक इस बैटरी का उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक श्रेणी में उत्पादन होने लगेगा और दूसरी छमाही में इलेक्ट्रिक कारों में उपयोग होने लगेगा।