businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मोदी उद्योग जगत के पसंदीदा पीएम

Source : business.khaskhabar.com | Sep 01, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Narendra Modi became the industrys preferred Prime Ministerनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आर्थिक सुधारों के उपाय, उनकी कार्यशैली, पारदर्शिता और कारोबारीधारणा मजबूत करने के लिए नियमों को शीघ्र लागू करने की कटिब्द्धता की वजह से वह उद्योग जगत के पसंदीदा प्रधानमंत्री बनकर उभरे हैं। वाणिज्य एवं उद्योग संगठन एसोचैम के मोदी सरकार के 100 दिन का कार्यकाल पूरा होने से पहले उद्योग जगत के 357 मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) और सीएफओ पर आधारित सर्वेक्षण में इन अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को 10 में से आठ रैंकिंग दी है। रिपोर्ट में करीब 78 प्रतिशत अधिकारियों ने माना कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रति निवेशकों के नजरिये को बदला है। इसकी बदौलत विदेशी एवं घरेलू निवेशकों के साथ ही विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारत को उभरते बाजार वाले देशों की श्रेणी में शीर्ष पर रखा है और शेयर बाजार में उनका निवेश लगातार बढता जा रहा है। रिपोर्ट में 83 प्रतिशत सीईओ, सीएमडी और सीएफओ का कहना है कि इस दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था का निर्यात, सेवा, औद्योगिक उत्पादन, व्यापार घाटा और चालू खाता घाटा सहित सकल घरेलू उत्पाद, जीडीपी, के मोर्चे पर प्रदर्शन बेहतर हुआ है। मोदी सरकार के आर्थिक विकास को छह प्रतिशत करने के वादे के अनुसार इन महत्वपूर्ण क्षेत्रों की स्थिति मजबूत हुई है।