businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नाल्को ने सरकार को लाभांश का चेक सौंपा

Source : business.khaskhabar.com | Nov 14, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 NALCO Czech government mandated dividendनई दिल्ली। केन्द्रीय खान और इस्पात मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को नाल्को के मुख्य प्रबंध निदेशक अंशुमन दास ने गुरूवार को नई दिल्ली में 83.43 करो़ड रूपये का लाभांश चैक सौंपा। सरकार को दिए गए 313.23 करो़ड रूपये में से कंपनी मार्च 2014 के दौरान 229.80 करो़ड रूपये के अंतरिम लाभांश का भुगतान कर चुकी है। खान मंत्रालय के अंतर्गत नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को) वित्त वर्ष 2013-14 के लिए 386.59 करो़ड रूपये (यानी प्रदत्त पूंजी का 30 प्रतिशत) की राशि का कुल लाभांश घोषित कर चुकी है। इसमें सरकार की 313.23 करो़ड रूपये की हिस्सेदारी शामिल है।

अपने अस्तित्व में आने के बाद नाल्को सरकार की 4233.96 करो़ड रूपए की हिस्सेदारी सहित कुल 4905.77 करो़ड रूपये के लाभांश का भुगतान कर चुकी है। इस बीच, कंपनी ने सितम्बर, 2014 को समाप्त दूसरी तिमाही के लिए परिणाम घोषित कर दिए। नाल्को ने पिछले वित्त वर्ष में अर्जित 179 करो़ड के लाभ की तुलना में वित्त वर्ष 2014-15 की दूसरी तिमाही में 342 करो़ड रूपये का लाभ अर्जित किया जो 91 प्रतिशत अधिक है। इस अवसर पर खान मंत्रालय में सचिव डॉ. अनूप के. पुजारी, अपर सचिव आर श्रीधरन और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा कंपनी के निदेशक मौजूद थे।