businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

म्यूचुअल फंड ने 4000 करोड रूपए के शेयर खरीदे

Source : business.khaskhabar.com | Oct 04, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Mutual Funds buy shares worth over Rs 4,000 crore in Septemberनई दिल्ली। बाजार धारणा में सुधार के साथ म्यूचुअल फंड कंपनियो ने सितंबर में 4,000 करोड रूपए से अधिक के शेयर खरीदे। यह लगातार पांचवा महीना है जब इन कोषों ने शेयरों में निवेश बढाया है। इसके अलावा इन कंपनियों ने सितंबर में बांड बाजार में 23,000 करोड रूपए से अधिक के निवेश किए। इससे पहले, अगस्त में शेयरों में शुद्ध निवेशक 6,000 करोड रूपए, जुलाई में 5,000 करोड रूपए, जून में 3,340 करोड रूपए तथा मई 105 करोड रूपए निवेश हुए थे।

पिछले साल सितंबर से म्यूचुअल फंड कंपनियां शेयर बाजार में शुद्ध रूप से बिकवाल रहे थे। वहीं अगस्त 2013 में 1,607 करोड रूपए के शेयर खरीदे गए थे। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के ताजा आंकडों के अनुसार म्यूचुअल फंड कंपनियों ने पिछले महीने 4,171 करोड रूपए के शेयर खरीदे। उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि शेयरों में निवेश बढने का कारण बाजार धारणा में सुधार है जिसकी प्रमुख वजह नई सरकार का सुधार एजेंडा है।

 इसके अलावा पिछले कुछ महीनों से इक्विटी योजनाओं में खुदरा निवेशकों की भागीदारी उल्लेखनीय रूप से बढी है। एक बाजार विशेषज्ञ ने कहा, "शेयरों में निवेश पिछले कुछ महीनों से हो रहा है। इसमें से ज्यादातर निवेश आम चुनाव के मई में आए नतीजे के बाद हुए हैं।" वर्ष 2014 के पहले आठ महीनों में म्यूचुअल फंडों ने 8,000 करोड रूपए शेयर और 4.6 लाख करोड रूपए बांड बाजार में लगाए थे। म्यूचुअल फंड कंपनियों ने पिछले वित्त वर्ष में शूद्ध रूप से 14,208 करोड रूपए के शेयर बेचे थे।