businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लगातार छठे साल मुकेश अंबानी का सालाना पैकेज 15 करोड पर स्थिर

Source : business.khaskhabar.com | May 22, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Mukesh Ambani keeps salary capped at Rs 15 crore for 6th yearनई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने लगातार छठे साल अपना सालाना वेतन पैकेज 15 करोड रूपए पर कायम रखा है। हालांकि, इस दौरान कंपनी के अन्य महत्वपूर्ण कार्यकारियों के वेतन पैकेज में इजाफा हुआ है। देश के सबसे अमीर व्यक्ति अंबानी 2008-09 से लगातार वेतन, भत्ते व अन्य लाभ के रूप में सालाना 15 करोड रूपए का पैकेज ले रहे हैं। इस तरह सालाना आधार पर वह 24 करोड रूपए छोड रहे हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 31 मार्च, 2014 को समाप्त वित्त वर्ष की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि शेयरधारकों ने चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक को 38.86 करोड रूपए के वेतन की मंजूरी दी है। इस तरह से अंबानी प्रबंधकीय स्तर पर कम वेतन लेकर अपनी ओर से एक उदाहरण पेश कर रहे हैं। वित्त वर्ष 2013-14 के अंबानी के वेतन पैकेज में 4.86 करोड रूपए वेतन के अलावा 60 लाख रूपए अन्य लाभ व भत्ते, 82 लाख रूपए का सेवानिवृत्ति लाभ तथा 9.42 करोड रूपए लाभ पर कमीशन शामिल है। पिछले साल उनका वेतन, अन्य लाभ व भत्ते समान रहे थे। उन्हें कमीशन के रूप में 9.35 करोड रूपए व 89 लाख रूपए सेवानिवृत्ति लाभ के रूप में मिले थे। कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के मोटे पैकेज को लेकर छिडी बहस के बीच अंबारी ने अक्टूबर, 2009 में अपना वेतन स्वैच्छिक रूप से 15 करोड रूपए पर सीमित कर दिया था।

 हालांकि, अंबानी का वेतन 15 करोड रूपए पर सीमित है, वहीं कंपनी के अन्य वरिष्ठ कार्यकारियों के वेतन में इजाफा हुआ है। कंपनी के तेल एवं गैस प्रमुख पीएमएस प्रसाद का वेतन पैकेज 2013-14 में बढकर 6.03 करोड रूपए पर पहुंच गया। 2012-13 में उन्हें 5.47 करोड रूपए का पैकेज मिला था। वहीं कंपनी के रिफाइनरी प्रमुख पवन कुमार कपिल का वेतन पैकेज बीते वित्त वर्ष में बढकर 2.49 करोड रूपए हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1.99 करोड रूपए था।

अंबानी के रिश्ते के भाई निखिल आर मेसवानी तथा हितेल आर मेसवानी का वेतन पैकेज 11.05 करोड रूपए से बढकर 12.12 करोड रूपए हो गया। रिलायंस के गैर कार्यकारी निदेशकों को 50-50 लाख रूपए कमीशन व 1 से 4 लाख रूपए की सीटिंग फीस भी प्राप्त हुई। अंबानी के अलावा रिलायंस के निदेशक मंडल में मेसवानी बंधु, प्रसाद, कपिल, कंपनी के संस्थापक धीरूभाई अंबानी के भाई रमणिकलाल एच अंबानी शामिल हैं।