businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मोदी की वैश्विक निवेशकों से भारत में उत्पादन की अपील

Source : business.khaskhabar.com | Aug 15, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Modi appeal to global investors output in Indiaनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को विश्वभर के निवेशकों से भारत में वस्तुओं का उत्पादन करने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्पादित वस्तु में कोई खराबी न हो और न ही यह पर्यावरण को हानि पहुंचाए। मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले के प्राचीर से राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा, ""मैं विश्वभर से कहता हूं, भारत में सामान का उत्पादन करें। सामान कहीं भी बेचें, लेकिन इसका उत्पादन भारत में करें। हमारे पास कौशल और योग्यता है।""

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय कंपनियों को मिल कर उस उपाय के बारे में विचार करना चाहिए, जिसकी मदद से देश वस्तु का आयात नहीं, बल्कि निर्यात करे। इस संबंध में उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी और इससे संबंधित उद्योग पर जोर देते हुए कहा कि देश को "डिजिटल इंडिया" के रूप में देखा जाए और आयात की जगह इलेक्ट्रानिक वस्तुओं के उत्पादन का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी ने भारत को वैसे ही जो़डा है जैसे पहले रेलवे ने जो़डा था। मोदी ने कहा, ""डिजिटल भारत" हमें भारत को विश्व के साथ प्रतिस्पर्द्धा करने के लायक बनाएगा।"" मोदी ने कहा, ""हमारा सपना होना चाहिए कि हम विश्वभर में कह सकें, "मेड इन इंडिया"।"" उन्होंने कहा कि विनिर्माण उद्योग को जिम्मेदार बनना होगा। मोदी ने कहा, ""हम बिना खराबी वाले उत्पाद के बारे में सोचें, हमारे उत्पाद में कोई खराबी न हो और इसका पर्यावरण पर भी कोई गलत असर न हो।""