businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मिडकैप में 12 फीसदी, स्मॉलकैप में 16 फीसदी तेजी

Source : business.khaskhabar.com | May 24, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Midcap 12 per cent, 16 per cent SmallCapमुंबई। देश के शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में दो फीसदी से अधिक तेजी रही। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में क्रमश: करीब 12 फीसदी और 16 फीसदी तेजी रही। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह 2.37 फीसदी या 571.61 अंकों की तेजी के साथ शुक्रवार को 24,693.35 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 2.28 फीसदी या 164.10 अंकों की तेजी के साथ 7367.10 पर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी अपने जीवनकाल के ऎतिहासिक ऊपरी स्तर पर बंद हुए। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से पिछले सप्ताह 18 में तेजी रही।
एसएसएलटी (24.61 फीसदी), एनटीपीसी (21.62 फीसदी), भेल (18.77 फीसदी), टाटा पावर (16.72 फीसदी) और कोल इंडिया (15.02 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। गिरावट वाले शेयरों में सन फार्मा (4.65 फीसदी), आईटीसी (4.31 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लैब (4.22 फीसदी), टाटा मोटर्स (4.09 फीसदी) और इंफोसिस (3.50 फीसदी) प्रमुख रहे। गत सप्ताह मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 10 फीसदी से अधिक तेजी रही। मिडकैप 11.62 फीसदी या 902.60 अंकों की तेजी के साथ 8,668.32 पर बंद हुआ। स्मॉलकैप 15.75 फीसदी या 1242.28 अंकों की तेजी के साथ 9,128.04 पर बंद हुआ।
गत सप्ताह के प्रमुख घटनाक्रमों में लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सबसे ब़डी पार्टी बन कर उभरी और उसे स्पष्ट बहुमत मिला है, जिसके दम पर वह अकेले ही सरकार बना सकती है। ऎसा करीब दो दशक के बाद पहली बार हुआ है, जब किसी एक पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिला हो। बाजार को पहले से भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजग की स्थिर सरकार बनने की उम्मीद थी। अब भाजपा को अकेले ही स्पष्ट बहुमत मिलने से बाजार में अप्रत्याशित तेजी देखी गई। नरेंद्र मोदी को सोमवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।
 मोदी को उद्योग अनुकूल नीतियों वाला नेता माना जाता है। गत सप्ताह सोमवार को वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को स्पष्ट बहुमत मिलना देश की संप्रभु साख रेटिंग के लिए शुभ है। मूडीज ने भारत की शाख को स्थिर परिदृश्य के साथ "बीएए 3" रेटिंग दी है, जो निवेश की दृष्टि से सबसे निचले दर्जे की रेटिंग है। इससे कम रेटिंग को कू़डे के बराबर समझा जाता है। मूडीज ने साथ ही यह भी कहा कि चुनाव संपन्न हो जाने से कंपनियों और अधोसंरचना क्षेत्र से संबंधित कई विरूद्ध नीतियां फिर से लागू हो जाएंगी। यह भी रेटिंग की दृष्टि से शुभ है।