businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

माइक्रोसॉफ्ट ने पेश किया सबसे सस्ता स्मार्टफोन

Source : business.khaskhabar.com | May 02, 2015 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 Microsoft introduced the cheapest smartphonesदुनिया की लोकप्रिय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में बजट स्मार्टफोन कैटगरी में अपना सबसे सस्ता लुमिया स्मार्टफोन लांच कर दिया है। कंपनी ने लुमिया 430 को 5,299 रूपए की कीमत पर लांच किया है और यह मार्किट में आने वाले सबसे सस्ते विंडोज फोन में से है।

लुमिया 430 विंडोज के लेटेस्ट वर्जन 8.1 पर चलता है जो विंडोज 10 पर अपग्रेड हो सकेगा।

ये है लुमिया 430 की खासियत-

- 4 इंच की 480&800 पिक्सेल वाली एलसीडी डिस्प्ले
- ड्यूल कोर क्वालकाम स्त्रैपड्रैगन 200 प्रोसेसर 1.2GHz की स्पीड के साथ
- 1 जीबी की रैम
- 8जीबी की इंटरनल और 128 जीबी की माइक्रो एसडी कार्ड स्टोरेज
- 2एमपी मुख्य और 0.3एमपी फ्रंट कैमरा
- 1,500एमएएच की बैटरी
- 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस के अलावा माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस स्काइप और वन ड्राइव स्टोरेज भी दी गई है।