businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में टैबलेट पर बडा दांव लगाया

Source : business.khaskhabar.com | Oct 04, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Microsoft bets big on Windows based tablets in Indiaनई दिल्ली। सॉफ्टवेयर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी माइक्रोसॉफ्ट देश में स्मार्ट उपकरणों में विंडोज 8.1 प्लैटफार्म का उपयोग बढाने के लिए टैबलेट पर बडा दांव लगा रही है। अमेरिकी कंपनी को उम्मीद है कि विंडोज वाले टैबलेट का प्रदर्शन विशेष तौर पर शैक्षणिक संस्थानों और लघु एवं मध्यम उपक्रम जैसे खंडों में बेहतर रहेगा। उल्लेखनीय है कि माइक्रोसॉफ्ट ने इस साल नोकिया के उपकरण और सेवा कारोबार का अधिग्रहण किया था। माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के निदेशक (विंडोज कारोबार समूह) विनीत दुर्रानी ने कहा इससे पहले बहुत कम कीमत के उपकरण पेश किए गए लेकिन इनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। अब जो उपकरण आ रहे हैं उनका प्रदर्शन बेहतर रहेगा और हमें भरोसा है कि विंडोज प्लैटफार्म का प्रदर्शन अच्छा रहा। उन्होंने कहा कि विभिन्न उपकरण निर्माताओं ने अलग-अलग कीमत पर विंडोज वाले टैबलेट पेश किए हैं इसलिए उपभोक्ताओं के पास और अधिक विकल्प होंगे।