businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ ने किया इंडिया डेवलपमेंट सेंटर का दौरा

Source : business.khaskhabar.com | Sep 29, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Microsoft CEO Visits India Development Centre in Hyderabadहैदराबाद। माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सत्या नडेला ने सोमवार को यहां कंपनी के इंडिया डेवलपमेंट सेंटर (आईडीसी) पर कर्मचारियों को संबोधित किया। नडेला ने सोमवार को शहर का औचक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आईडीसी में कर्मचारियों के साथ अपने विचार साझा किए। हैदराबाद स्थित आईडीसी अमेरिका में रेडमंड स्थित माइकोसॉफ्ट मुख्यालय के बाद कंपनी का सबसे बडा परिसर है। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि सीईओ ने गांछीबाउली स्थित आईडीसी परिसर का दौरा किया। नडेला ने बाद में आईडीसी के शीर्ष अधिकारियों के साथ बंद कमरे में बैठक भी की। आईडीसी की स्थापना 1998 में की गई थी।

 हैदराबाद में जन्मे नडेला के लिए माइक्रोसॉफ्ट का सीईओ बनने के बाद यह भारत का पहला दौरा है। वह रविवार को हैदराबाद पहुंचे और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुलाकात की, जिसके बारे में मीडिया को पहले से सूचित नहीं किया गया था। नडेला ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू से भी फोन पर बात की, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है विशाखापत्तनम में एक प्रौद्योगिकी उष्मायन केंद्र के उद्घाटन के लिए पहुंचे नायडू से उन्होंने मुलाकात की या नहीं। हैदराबाद पब्लिक स्कूल (एचपीएस) से पढे नडेला (47) पूर्व भारतीय प्रशासनिक अधिकारी (आईएएस) बी एन युगंधर के बेटे हैं।