businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कम कीमत और जबरदस्त फीचर्स के साथ माइक्रोमैक्स ने लान्च किया कैनवास स्पार्क

Source : business.khaskhabar.com | Apr 24, 2015 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 Micromax has launched a low cost and with tremendous features canvas Sparkचाइनीज हेंडसेट निर्माता जियाओमी के स्मार्टफोन जियोमी रेडमी 2 को टक्कर देने के लिए माइक्रोमैक्स ने माइक्रोमैक्स कैनवास स्पार्क लॉन्च किया है। नए स्मार्टफोन की कीमत 4999 रूपए रखी गई है तथा यह एक्सक्लूसिवली स्त्रैपडील पर उपलब्ध होगा। इसकी पहली फ्लैश सेल 29 अप्रैल को की जाएगी जिसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है।

वोडाफोन के ग्राहकों के लिए विशेष लाभ देते हुए उन्हें शुरूआती दो महीनों में 500 एमबी का 3जी डेटा फ्री दिया जा रहा है। यह 3जी के अलावा 4जी नेटवर्क पर काम करने वाला स्मार्टफोन है जिसमें जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन में 4.7 इंच की क्यूएचडी (960&540 पीआई&ईएलएस) स्क्रीन दी गई है जिसे बनाने में गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। इसके अतिरिक्त फोन में 1.3जी एच5 मीडियाटेक एमटीके 6582 क्वाड-कोर प्रोसेसर तथा 1जीबी रैम दी गई है। फोन में 8जीबी इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढाया जा सकता है। इसके अलावा इस फोन में 8 एमपी कैमरा पीछे और 2एमपी कैमरा आगे की तरफ दिया जा रहा है।

इसमें 3जी सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ तथा जीपीएस जैसी फीचर भी साथ है। इसमें 2,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो दूसरे मोबाइल की तुलना में जल्द चार्ज होती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर काम करेगा। इस फोन का मुकाबला शाओमी रेडमी2 और मोटो ई जैसे पॉवरपफुल और पॉपुलर फोन से रहेगा जो पहले से मार्केट में लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं।