businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मर्सडीज बेंज ने लान्च की अपनी सीएलए क्लास सेडान

Source : business.khaskhabar.com | Jan 23, 2015 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Mercedes Benz India launches CLA Class luxury sedanनई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने देश में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए सीएलए क्लास सेडान लांच की है। इस कार की दिल्ली शोरूम में कीमत 31.5 से 35.9 लाख रूपए के दायरे में होगी। यह कार डीजल और पेट्रोल दोनों विकल्पों में तीन मॉडल में उपलब्ध होगी। मर्सिडीज बेंज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी एबरहार्ड केर्न ने बताया, हमें उम्मीद है कि सीएलए से बिRी संख्या में इजाफा होगा.मर्सेडीज बेंज इंडिया ने अपनी नई एंट्री-लेवल सिडैन सीएलए क्लास गुरूवार को लॉन्च कर दी। पहले बात करते हैं, मर्सेडीज सीएलए की जो पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ उतारी गई है। इस कार का सीधा मुकाबला ऑडी की ए3 से होगा।सीएलए-क्लास को मर्सेडीज के "फ्रंट वील ड्राइव रूस्त्रA प्लेटफॉर्म" पर बनाया गया है। मर्सेडीज बेंज सीएलए पेट्रोल वैरिएंट में 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड 183.5 पीएस इंजन जबकि डीजल इंजन 2.2 लीटर 4 सिलिंडर पेश किया है। सीएलए क्लास में पेनोरॉमिक स्लाइडिंग सनरूफ जैसा हाई-ऎंड फीचर जो़डा गया है। इस खास फीचर में ड्राइव के दौरान बारिश आने पर सनरूफ स्वत: ही बंद हो जाते हैं।