businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मंहगी गाडियां बेचने के लिए मारूति खोलेगी नए आउटलेट

Source : business.khaskhabar.com | July 06, 2015 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Maruti will open new outlets for selling expensive Automobilesमुंबई। छोटी कारों की मैकिंग में माहिर मारूति सुजुकी इंडिया बडे वाहनों में भी अपना वर्चस्व बनाने के लिए नेक्सा ब्रांड के तहत बडे और महंगे वाहनों बेचने के लिए रिटेल आउटलेट खोलेगी। एस-क्रॉस मॉडल से इसकी शुरूआत होगी। विभिन्न डीलरशिप ने आतिथ्य, विमानन और वित्तीय सेवा जैसे क्षेत्रों से 700 कर्मचारियों को नियुक्त किया है ताकि ग्राहकों को लग्जरी कार खरीदने का बेहतरीन अनुभव प्रदान किया जा सके। मारूति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) आर एस कलसी ने कहा हमने अपने परिचालन के तीन दशकों में 1.5 करोड ग्राहक बनाए हैं। कंपनी ने 2020 तक करीब 25 मॉडलों की 20 लाख कारें बेचने का लक्ष्य रखा है। मारूति को उम्मीद है कि नेक्सा नेटवर्क का उसकी बिRी में उल्लेखनीय योगदान होगा। कंपनी चालू वित्त वर्ष के अंत तक 30 शहरों में 100 डीलरशिप खोलेगी।