businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गुजरात में निवेश न करने पर 10,500 करोड रूपए बचाएगी मारूति

Source : business.khaskhabar.com | Jun 07, 2014 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Maruti to let Suzuki own Gujarat plant to save about Rs 10500 croresनई दिल्ली। सुजुकी मोटर कारपोरेशन को गुजरात में संयंत्र लगाने देने पर सहमति देने वाली मारूति सुजुकी को संयंत्र में निवेश नहीं करने से 15 साल में करीब 10,500 करोड रूपए की बचत होने की उम्मीद है। सुजुकी मोटर कार्प, मारति सुजुकी की मूल कंपनी है।

 विवादास्पद गुजरात संयंत्र के संबंध में बंबई शेयर बाजार को दी एक प्रस्तुति में कंपनी ने कहा कि उसने सुजुकी मोटर कारपोरेशन की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी सुजुकी मोटर गुजरात के साथ एक ठेका विनिर्माण समझौता करने का प्रस्ताव किया है।

कंपनी ने कहा, "यह समझौता 15 साल के लिए होगा और स्वत: ही इसके अगले 15 साल के लिए बढ जाएगा बशर्ते दोनों पक्ष पारस्परिक तौर पर इसे समाप्त करने पर सहमत न हों।" मारूति सुजुकी इंडिया ने कहा, "इससे ठेका विनिर्माण समझौते के शुरूआती 15 साल के दौरान सालाना 8.5 प्रतिशत के कर उपरांत रिटर्न को ध्यान में रखते हुए गुजरात में निवेश की बचत से करीब 10,500 करोड रूपए की कमाई हो सकती है।"