businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जीएम मोटर्स की बिक्री घटी,मारूति,हुन्डई की बढी

Source : business.khaskhabar.com | Jan 01, 2015 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Maruti Suzuki total sales up by 20.8 per cent in December 2014नई दिल्ली। देश की यात्री कार वर्ग की अग्रणी कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की दिसम्बर-2014 में बिक्री 20.8 प्रतिशत की जोरदार बढत के साथ एक लाख नौ हजार 79। यूनिट रही। कंपनी ने जारी मासिक बिक्री आंकडों में कहा कि कॉम्पैक्ट वर्ग में स्विफ्ट, रिट्ज, सेलेरियो और डिजायर की मांग में अच्छा इजाफा हुआ। इनकी बिक्री दिसम्बर-2013 के 33766 यूनिट की तुलना में 23 प्रतिशत बढकर 41532 इकाई पर पहुंच गई। पिछले साल दिसम्बर में कंपनी ने 90 हजार 924 यूनिट की बिक्री की थी। मारूति के अनुसार माह के दौरान घरेलू बिक्री 13.3 प्रतिशत बढकर 86613 से 98109 यूनिट रही। माह में निर्यात करीब तीन गुना बढकर 4311 से 11682 यूनिट पर पहुंच गया।

हालांकि दिसम्बर में कंपनी की छोटी कारों की बिक्री 9.6 प्रतिशत गिरकर 38 हजार 286 यूनिट से 34625 यूनिट रह गई। मारूति ने बताया कि कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर टूर की बिक्री 832 की तुलना में दुगनी से अधिक 1676 कार रही। कंपनी ने अक्टूबर में सियाज के साथ मध्यम आकार की सेडान के साथ प्रवेश किया था और इसकी बिक्री दिसम्बर में 3731 इकाई रही। कंपनी की पहले इस वर्ग में एसएक्स फोर थी जिसकी पिछले साल दिसम्बर में बिक्री मात्र 271 इकाई थी। पिछले कई माह की तरह दिसम्बर में भी कंपनी की लग्जरी किजाशी मॉडल की एक भी यूनिट नहीं बिकी। उपयोगी वर्ग में जिप्सी, ग्रैंड विटारा और अटिंüगा की बिक्री 12.2 प्रतिशत बढकर 5146 से 5774 यूनिट रही। ओमैनी और ईको की बिक्री 29.6 प्रश्तिात बढकर 8312 से 10771 यूनिट रही। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के नौ माह में कुल नौ लाख 45 हजार 703 यूनिट बेची हैं जबकि एक साल पहले यह संख्या आठ लाख 30,171 थी।

जनरल मोटर्स इंडिया की बिक्री घटी...

जनरल मोटर्स इंडिया ने गुरुवार को कहा कि दिसंबर 2014 में उसकी बिक्री 2,086 इकाई कम रही। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि उसने गत महीने 3,619 कारें बेचीं। एक साल पहले दिसंबर 2013 में कंपनी ने 5,705 कारें बेची थीं।

कंपनी के उपाध्यक्ष पी. बालेंद्रन ने कहा, "उच्च ब्याज दर और कमजोर आर्थिक फंडामेंटल के कारण मांग में कमी बनी रही। उत्पाद शुल्क छूट की वापसी भी उद्योग के लिए एक बड़ा झटका है।"उन्होंने कहा, "आगामी बजट में बिना किसी बड़ी घोषणा के हमें निकट भविष्य में स्थिति के किसी सकारात्मक दिशा में मुड़ने की उम्मीद नहीं है।"


ह्युंडई की बिक्री 21 फीसदी बढ़ी...
ह्युंडई मोटर इंडिया ने गुरुवार को कहा कि दिसंबर 2014 में उसकी बिक्री साल-दर-साल आधार पर 21 फीसदी बढ़ी। कंपनी ने कहा कि उसने गत महीने 59,365 कारें बेचीं। एक साल पहले दिसंबर 2013 में कंपनी ने 49,078 कारें बेची थीं।

घरेलू बाजार में कंपनी ने 14.7 फीसदी अधिक 32,504 कारें बेचीं। एक साल पहले का आंकड़ा 28,345 था। कंपनी का निर्यात 29.6 फीसदी बढ़ा। विदेशी बाजार में कंपनी ने 26,861 कारें बेचीं, जबकि एक साल पहले का आंकड़ा 20,733 था।

बिक्री एवं विपणन खंड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कहा, "2014 की चुनौतीपूर्ण बाजार परिस्थिति में ह्युंडई ने रिकार्ड अधिकतम 4.11 लाख कारें बेचीं। इस दौरान यात्री कार बाजार में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी रिकार्ड अधिकतम 21.8 फीसदी रही। इसमें मजबूत उत्पाद पोर्टफोलिया, पसंदीदा ब्रांड और ग्राहक केंद्रित चैनल की प्रमुख भूमिका रही।"