businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मारूति की बिक्री घटी

Source : business.khaskhabar.com | Apr 01, 2015 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Maruti Suzuki falls on weak sales in Marchनई दिल्ली। देश की सबसे बडी कार कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कुल बिक्री मार्च के महीने में 1.6 प्रतिशत घटकर 1,11,555 इकाई हो गई जो पिछले साल के इसी माह में 1,13,350 इकाई थी। कंपनी ने कहा कि मार्च में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 1.4 प्रतिशत बढकर 1,03,719 इकाई हो गई जो मार्च 2014 में 1,02,269 इकाई हो गई। एमएसआई ने एक बयान में कहा कि ऑल्टो एवं वैगन आर समेत छोटी गाडियों की बिक्री आंशिक रूप से बढकर 40,159 इकाई हो गई जो पिछले साल के इसी माह में 40,085 इकाई थी।

कंपनी ने कहा कि इस साल मार्च में स्विफ्ट, एस्टिलो, रिज, डिजायर समेत कॉम्पैक्ट खंड की बिक्री 12.5 प्रतिशत घटकर 38,710 इकाई हो गई जो पिछले साल इसी माह में 44,251 इकाई थी। कंपनी की कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर टूअर की बिक्री दो गुना बढकर 2,613 इकाई हो गई जो पिछले साल मार्च में 1,271 इकाई थी। पिछले साल अक्टूबर में पेश कंपनी की मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री बढकर 4,251 इकाई हो गई।

कंपनी ने मार्च 2014 में 411 एसएक्स सेडान बेची थी। इस महीने मंहगी सेडान किजाशी की कोई बिक्री नहीं हुई। समीक्षाधीन अवधि में जिप्सी, ग्रांड वितारा और अर्टिगा समेत यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 4.3 प्रतिशत घटकर 6,218 इकाई हो गई जो पिछले साल के इसी महीने में 6,499 इकाई थी।