businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 47 अंकों की गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Nov 07, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Markets take a breather, Sensex down 47 points on profit bookingमुंबई। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 47.25 अंकों की गिरावट के साथ 27,868.63 पर और निफ्टी 1.30 अंकों की गिरावट के साथ 8,337.00 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 13.17 अंकों की गिरावट के साथ 27,902.71 पर खुला और 47.25 अंकों यानी 0.17 फीसदी गिरावट के साथ 27,868.63 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,980.93 के ऊपरी और 27,739.56 के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 6.45 अंकों की गिरावट के साथ 8,331.85 पर खुला और 1.30 अंकों यानी 0.02 फीसदी गिरावट के साथ 8,337.300 पर बंद हुआ।

दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,360.35 के ऊपरी और 8,290.25 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मिलाजुला रूख देखा गया। मिडकैप 35.08 अंकों की तेजी के साथ 9,999.69 पर और स्मॉलकैप 43.81 अंकों की गिरावट के साथ 11,117.17 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से छह शेयरों में तेजी दर्ज की गई। रियल्टी (2.43 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (2.28 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.49 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.35 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.21 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के छह सेक्टरों धातु (1.27 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.72 फीसदी), बिजली (0.65 फीसदी), वाहन (0.46 फीसदी) और बैंकिंग (0.09 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट रही।