businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

महिंद्रा एंड महिंद्रा का शुद्ध लाभ 5.7 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Feb 13, 2015 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Mahindra and Mahindra net profit up 5.7 percent in Q3मुंबई। वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शुक्रवार को कहा कि मौजूदा कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 5.7 फीसदी बढ़ा। कंपनी ने कहा कि अक्टूबर-दिसंबर 2015 में कंपनी को 967 करो़ड रूपये का समेकित शुद्ध लाभ हुआ, जो एक साल पहले समान अवधि में 914 करो़ड रूपये था। कंपनी की आय हालांकि इस दौरान 10.6 फीसदी घट गई और यह 10,087 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 11,286 करो़ड रूपये थी।

कंपनी ने अपने बयान में कहा, ""भारतीय वाहन उद्योग में सुस्ती जारी है। मौजूदा कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में उपयोगिता वाहन उद्योग में 6.1 फीसदी गिरावट रही है। देर और कमजोर मानसून के कारण ट्रैक्टर उद्योग प्रभावित हुआ, जिसमें 21.8 फीसदी गिरावट रही।"" कंपनी का एकल शुद्ध (सहायक कंपनी महिंद्रा वेहिकल्स मैन्यूफैक्चरिंग लिमिटेड को शामिल करते हुए) लाभ इस दौरान 0.85 फीसदी बढ़ा और यह 942 करो़ड रूपय रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 934 करो़ड रूपये था। एकल आधार पर कुल आय आलोच्य अवधि में 9.8 फीसदी घटकर 10,188 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले 11,295 करो़ड रूपये रही।