businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एमएनपी अनुरोध 26 लाख बढ़ा : ट्राई

Source : business.khaskhabar.com | May 13, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 MNP request to raise 26 million: TRAIनई दिल्ली| मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) अनुरोधों की संख्या गत मार्च महीने में 26 लाख बढ़ी। यह जानकारी भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने सोमवार को दी। एमएनपी अनुरोधों की कुल संख्या मार्च आखिर में बढ़कर 11.701 करोड़ हो गई, जो फरवरी के आखिर में 11.441 करोड़ थी।

इसी दो महीने में देश में दूरभाष ग्राहकता की संख्या 93.195 करोड़ से 0.11 फीसदी बढ़कर 93.3 करोड़ हो गई।

इस दौरान देश में दूरभाष घनत्व 75.23 पर बरकरार रहा।

तार रहित दूरभाष ग्राहकों की संख्या पूरे देश में फरवरी से मार्च के बीच 90.336 करोड़ से 0.13 फीसदी बढ़कर 90.451 करोड़ हो गई।

इस दौरान तार वाले बुनियादी फोन उपभोक्ताओं की संख्या 2.859 करोड़ से 0.37 फीसदी घटकर 2.849 करोड़ रह गई।

ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं की संख्या इस दौरान 5.8 करोड़ से बढ़कर 6.087 करोड़ हो गई। इसमें तार वाले ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या 1.486 करोड़ और बिना तार वाले ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या 4.601 करोड़ थी।