businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एमएनपी अनुरोध फरवरी में 2.47 फीसदी बढ़ा : ट्राई

Source : business.khaskhabar.com | Apr 24, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 MNP request 2.47 per cent in February: Traiनई दिल्ली| मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) अनुरोधों की संख्या गत फरवरी महीने में 2.47 फीसदी बढ़ी। यह जानकारी भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने बुधवार को दी। एमएनपी अनुरोधों की कुल संख्या जनवरी 2014 के आखिर में 11.194 करोड़ थी, जो फरवरी के आखिर तक बढ़कर 11.441 करोड़ हो गई।

इसी दो महीने में देश में दूरभाष ग्राहकता की संख्या 92.204 करोड़ से 1.08 फीसदी बढ़कर 93.195 करोड़ हो गई।

शहरी क्षेत्रों में यह ग्राहकता जनवरी आखिर से फरवरी आखिर तक 55.196 करोड़ से बढ़कर 55.699 करोड़ हो गई। ग्रामीण क्षेत्रों में यह संख्या 37.008 करोड़ से बढ़कर 37.496 करोड़ हो गई।

इस दो महीने में दूरभाष घनत्व शहरी क्षेत्रों में 145.39 से बढ़कर 146.47 और ग्रामीण क्षेत्रों में 43.13 से बढ़कर 43.67 हो गई।

तार रहित दूरभाष ग्राहकों की संख्या पूरे देश में जनवरी से फरवरी के बीच 89.331 करोड़ से बढ़कर 90.336 करोड़ हो गई।

इस दौरान तार वाले बुनियादी फोन उपभोक्ताओं की संख्या 2.872 करोड़ से घटकर 2.859 करोड़ रह गई।

ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं की संख्या फरवरी आखिर तक 5.8 करोड़ थी। इसमें तार वाले ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या 1.48 करोड़ और बिना तार वाले ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या 4.32 करोड़ थी।