businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डीजल बिक्री पर नुकसान घटा

Source : business.khaskhabar.com | Mar 19, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Loss on diesel sales declines to Rs 7.16 a litreनई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में नरमी के मद्देनजर डीजल की बिक्री पर होने वाला नुकसान एक रूपए से अधिक घटकर 7.16 रूपए प्रति लीटर हो गया है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी इंडियन ऑयल कार्प, भारत पेट्रोलियम कार्प और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्प को मार्च के दूसरे पखवाडे में 7.16 रूपए का नुकसान हुआ जबकि इस महीने के पहले पखवाडे में 8.37 रूपए प्रति लीटर का नुकसान हो रहा था। भारत जिस तरह के कच्चे तेल खरीदता है उसकी कीमत 106.18 डॉलर प्रति बैरल से घटकर 105.36 डॉलर प्रति बैरल रह गई। कीमत इसलिए भी कम हुई कि स्थानीय बिक्री कर या मूल्यवर्धित कर को छोडकर डीजल की कीमत 50 पैसे प्रति लीटर बढी। जनवरी 2013 से डीजल की कीमत में कुल मिलाकर 8.33 रूपए की बढोतरी हुई है। डीजल के अलावा तेल कंपनियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिए बेचे जाने वाले केरोसिन पर 36.34 रूपए प्रति लीटर का नुकसान हो रहा है जबकि पिछले महीने यह 35.76 रूपए प्रति लीटर था। रसोई गैस पर होने वाला नुकसान घटकर 605.80 रूपए प्रति सिलिंडर हो गया है जो फरवरी में 655.96 रूपए प्रति सिलिंडर था। तेल कंपनियों को डीजल, सार्वजनिक वितरण प्रणाली वाले केरोसिन और घरेलू रसोई गैस के मुकाबले रोजाना 399 करोड रूपए का नुकसान हो रहा है जबकि पिछले पखवाडे रोजाना 411 करोड रूपए का नुकसान हो रहा था।