businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एलएंडटी कंस्ट्रक्शन को मिला 1832 करो़ड रूपये का ठेका

Source : business.khaskhabar.com | Aug 22, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 LandT Construction won a contract worth Rs 1832 croreएलएंडटी कंस्ट्रक्शन को मिला 1832 करो़ड रूपये का ठेका मुंबई, 21 अगस्त (आईएएनएस)। लार्सन एंड टुब्रो की सहायक कंपनी एलएंडटी कंस्ट्रक्शन को जुलाई एवं अगस्त 2014 में 1832 करो़ड रूपये का ठेका मिला।कंपनी ने गुरूवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को दी गई नियमित सूचना में कहा कि इसमें से 1008 करो़ड रूपये का ठेका भवन एवं फैक्टरी कारोबार को और 624 करो़ड रूपये का ठेका बिजली पारेषण एवं वितरण कारोबार को मिला। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि उसके भवन एवं फैक्टरी कारोबार को मिले एक प्रमुख ठेके के तहत वह कोलकाता में एक रिहायशी टावर का निर्माण करेगी। कंपनी 29 मंजिले पांच टावरों का निर्माण करेगी, जिसमें एक क्लब हाउस भी होगा। एक अन्य ठेके के तहत वह मुंबई में 60 मंजिले और 246 मीटर ऊंचे रिहायशी टावर का निर्माण करेगी। कंपनी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से उसके बिजली पारेषण एवं वितरण कारोबार को 624 करो़ड रूपये का ठेका मिला। एक ब़डे ठेके के तहत एलएंडटी ओमान एलएलसी को मिसफा में 400/220 किलोवाट ग्रिड का निर्माण करने का एक ठेका मिला। कंपनी ने कहा कि 200 करो़ड रूपये के अन्य ठेके उसके भारी सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर कारोबार को मिले हैं।