businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एलआईसी भारतीय रेल में करेगी 1.5 लाख करो़ड रूपये निवेश

Source : business.khaskhabar.com | Mar 11, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 LIC To Invest Rs 150000 Crore In Indian Railwaysनई दिल्ली। सरकारी कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने बुधवार को विभिन्न वाणिज्यिक महत्व की परियोजनाओं के विकास के लिए भारतीय रेल में 1,50,000 करो़ड रूपये निवेश करने का वादा किया। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने वित्त और रेल मंत्रालय के बीच एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने के बाद कहा, ""एलआईसी ने भारतीय रेल को सहयोग करने की जिम्मेदारी ली है। यह एक वाणिज्यिक फैसला है। एलआईसी 1.5 लाख करो़ड रूपये का निवेश पांच साल में करेगी।"" निवेश बांड में किए जाएंगे। ये बांड भारतीय रेल वित्त निगम (आईआरएफसी) जैसी रेल कंपनियों द्वारा अगले कारोबारी साल से जारी किया जाएगा। रेल मंत्रालय ने इस सहयोग को भारतीय रेल को मिली सबसे ब़डी फंडिंग में से एक बताया और कहा कि रेल बजट के वादों में से एक और पूरा हो गया। रेल बजट 2015-16 पेश करते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा था कि वित्तीय कठिनाइयों को देखते हुए रेलवे को आम बजट में सहयोग की कम उम्मीद है।