businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कोटक महिन्द्रा बैंक ने जमा ब्याज दरों में की कटौती!

Source : business.khaskhabar.com | Oct 21, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Kotak Bank cuts interest rate to 5.5 percent on savings deposits below Rs 1 lakhमुंबई। निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने एक लाख रूपए से कम की बचत जमाों पर ब्याज दर में 0.5 प्रतिशत की कटौती की है। बैंक ने कहा कि इस कटौती से ब्याज दर 5.5 प्रतिशत से घटकर पांच प्रतिशत पर आ गई है। यह एक नवंबर से प्रभावी होगा। इससे पहले बैंक ने एक लाख रूपए से अधिक की बचत जमाओं पर 5.5 प्रतिशत ब्याज दर की घोषणा की थी। बैंक ने ईमेल के जरिए ग्राहकों को सूचित करते हुए कहा, एक लाख से अधिक की जमाओं पर ब्याज दर छह प्रतिशत सालाना बनी रहेगी। सितंबर में निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक ने एक लाख रूपए तक के दैनिक शेष पर ब्याज दर 5.5 प्रतिशत से घटाकर 4.5 प्रतिशत करने के साथ इससे अधिक की राशि पर छह प्रतिशत ब्याज दर को बनाए रखने की घोषणा की थी। रिर्जव बैंक द्वारा वर्ष 2011 में बचत जमाओं पर ब्याज दर को चार प्रतिशत रखने को अनिवार्य बनाए जाने के बाद सबसे पहले कोटक महिंद्रा बैंक और यस बैंक ने ब्याज दर में बढोतरी की थी।