businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जापान अपने पुराने पड चुके परमाणु रिएक्टर करेगा बंद

Source : business.khaskhabar.com | Sep 05, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Japan will shut down its nuclear reactor has maturedटोक्यो। जापान अपने 75 वर्ष पुराने पड चुके 48 परमाणु रिएक्टरों को बंद करेगा। जापान सरकार का कहना है कि ये रिएक्टर बहुत पुराने पड चुके हैं और फुकुशिया परमाणु संयंत्र की दुर्घटना के बाद निर्धारित मानकों के अनुसार इन्हें आद्यतन कराने पर बहुत अधिक रकम खर्च करनी होगी। जापान के परमाणु संगठन निक्केई के अनुसार इन संयंत्रों के बहुत पुराने पड जाने के कारण इनमें दुर्घटना का खतरा बना रहेगा अत: इन्हें बंद करना अधिक व्यवहारिक होगा। इनमें से कुछ यूनिटों को फिर शुरू करने के लिए कम ही समर्थन मिलेगा। 2011 में भूकम्प तथा सुनामी के कारण हुई फुकुशिया संयंत्र दुर्घटना के बाद सभी परमाणु संयंत्र बंद कर दिए गये थे। जापान के लोग अब परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के विरोधी हो रहे हैं। पुराने संयंत्रों को बन्द करने का पहला असर कंसाई इलेक्ट्रिक पावर कम्पनी पर पड सकता है।