businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जगुआर लैंड रोवर ने 36 हजार कारें वापस मंगाई

Source : business.khaskhabar.com | Mar 21, 2015 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Jaguar Land Rover recalls 36000 SUVs in Chinaशंघाई। टाटा समूह की पूर्ण स्वामित्व वाली लग्जरी कार कंपनी जगुआर लैंड रोवर ने गियरबॉक्सों में गडबडी की रिपोर्ट आने के बाद 36451 कारें वापस मंगाई हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने रेंज रोवर इवोक्स एसयूवी की 2014 और 2015 मॉडल की 36451 स्पोट्र्स यूटिलिटी कारें (एसयूवी) वापस मंगाई हैं। उसने कहा कि इनमें सॉफ्टवेयर संबंधी शिकायतें आ रही थीं जिनमें गियर बॉक्स की गुणवत्ता खराब होने, ट्रांसमिशन नॉएज ज्यादा होने और कभी-कभी कार को रिस्टार्ट करने पर "ड्राइव" का विकल्प चुनने में आ रही दिक्कत शामिल है।

इससे पहले कंपनी ने अपने माइक्रोब्लॉग पर गियरबॉक्स की खराबी के लिए माफी मांगी थी। कंपनी ने बताया कि गियरबॉक्स सॉफ्टेवर बिना किसी शुल्क के अपग्रेड किया जाएगा और गियरबॉक्स की वारंटी खरीद की तारीख से तीन साल (या एक लाख किलोमीटर) से बढाकर सात साल (या दो लाख 40 हजार किलोमीटर) कर दी जाएगी।