businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंटेक्स ने लॉन्च किया क्लाउड स्विफ्ट स्मार्टफोन, जानिए फीचर

Source : business.khaskhabar.com | Oct 17, 2015 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 Intex Cloud Swift smartphone launched at Rs 8888 in Indiaनई दिल्ली। मोबाइल निर्माता कंपनी इंटेक्स ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को इंटेक्स ने क्लाउड स्विफ्ट के नाम के लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 5 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन दी है। साथ ही स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए ड्रेगन ट्रेल ग्लास दिया गया है।

इंटेक्स का यह नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड के 5.1 लॉलीपॉप सिस्टम पर काम करता है। कंपनी ने इस फोन में 3 जीबी रैम दी है। क्लाडउ स्विफ्ट में 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 128 जीबी तक बढा सकते हैं। अच्छी फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मैगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 5 मैगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन का बैट्री बैकअप भी काफी अच्छा है।

कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन 7 से 8 घंटे का टॉकटाइम और 400 से 500 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 8,888 रूपए रखी है। यह स्मार्टफोन ई कॉमर्स साइट स्त्रैपडील पर 20 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।